
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
गया जिला के विष्णुपद थाना अंतर्गत एक युवक की बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी गई l
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान सोनू कुमार गुप्ता पिता संजय कुमार दक्षिण दरवाजा के रूप में किया गया है l मृतक चांद चौरा पंजाब नेशनल बैंक निकट फास्ट फूड का ठेला लगाता था l बीती रात जब वह एक दुकान पर मोमो खा रहा था तभी उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया जिस पर उसे बुलाया जा रहा था l पुलिस गश्ती दल द्वारा एक शौचालय की गली में मृतक सोनू का सर कटा हुआ लाश बरामद किया गया l लाश को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया l लाश को देखते हैं मृतक के माता-पिता और परिवार वाले दहाड़ मार कर रो पड़े l
नगर पुलिस अधीक्षक पीके साहू के नेतृत्व में पुलिस दल अपराधियों की गिरफ्तारी छापामारी और अनुसंधान में लग गई है l