
गोपालगंज। क्राइम कंट्रोल को लेकर भोरे पुलिस भले ही दावे हजार कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, यह मैं नहीं कहता पुलिस के दर्ज f.i.r. इस बात की तरफ साफ इशारा कर रही है,की भोरे में बाइक चोरी का आतंक किस कदर बढ़ा है, अब तो लोग शादी समारोह हो या बाजार बाइक ले जाने से डर रहे है, सत्र 2021 बीते 8 जनवरी से लेकर 30 जून तक भोरे थाना इलाके से अब तक 21 बाइक की चोरी के मामले में भोरे पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किए हैं, चोरी हुई बाइक भोरे पुलिस अभी बरामद नहीं कर पाई है कि इसी बीच
फिर एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है,पीड़ित सिवान जिले के धनौती ओपी पचौरा गांव निवासी नारायण यादव के पुत्र तारकेश्वर यादव है,जो भोरे थाना इलाके के कावे गांव में अपने रिश्तेदार ओम प्रकाश यादव के घर तिलक समारोह में अपनी पैशन प्रो मोटर बाइक से आया था, बाइक खड़ी कर वह भोजन करने के लिए चला गया, लेकिन जब तक वह भोजन कर वापस अपने बाइक के पास पहुंचा, उसकी बाइक चोरो ने चोरी कर ली,
पड़े द्वारा खोजबीन के बाद जब बाइक का कहीं पता नहीं चला तो पीड़त ने इस मामले में स्थानीय थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।