बिजली संकट के बीच सौर उर्जा पर जोर: सांची सोलर सिटी बनाने 1800 घरों का होगा सर्वे, मंत्री हरदीप सिंह ने अधिकारियों की ली बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली की समस्या से जूझनी पड़ रही है. अब बिजली संकट से उभारने राज्य सरकार सौर उर्जा पर जोर दे रही है. नवीन एवं नवकरणीय मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भोपाल में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि समय पर प्रोजेक्ट पूरे हो.
बिजली के क्षेत्र में सांची आत्मनिर्भर बनेगा. सांची सोलर सिटी बनाने के लिए 1800 घरों का इस साल सर्वे पूरा होगा. प्रदेश के शासकीय भवनों में सोलर रूफ टॉफ लगेंगे. ओंकारेश्वर सोलर परियोजना की 300 मेगावॉट प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 1500 मेगावाट क्षमता के आगर मालवा, शाजापुर, नीमच में विकसित सोलर पार्क योजना की 2023 तक डेडलाइन तय की गई है.
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. कुसुम योजना के तहत 20787 किसानों को सोलर पंप दिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.