एक परिवार एक टिकट नियम: मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला, बोले- कांग्रेस अब पार्टी नहीं रही, नकली गांधी परिवार की एक गिरोह बन गए सोनिया-राहुल

हरदा। स्थानीय सर्किट हाउस में कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रेसवार्ता आयोजित किया. कांग्रेस चिंतन शिविर में पैनल ने एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट दिए जाने का फैसला किया है. कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं रही है. कांग्रेसी सोनिया गांधी राहुल गांधी, नकली गांधी परिवार की एक गिरोह बन गई है. चापलूसो का गिरोह है. अगर पार्टी कोई निर्णय लेती है, नीति बनाती है. जिसे भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है, तो लागू होता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी लागू होता है. प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है. लेकिन कांग्रेस ने यह नियम बनाया है, तो गांधी परिवार छोड़कर बनाया है. इसका मतलब कांग्रेस पार्टी नहीं है, सिर्फ एक गिरोह है, जो गांधी परिवार के लिए काम करता है.
उन्होंने कहा कि 50-60 साल उन्होंने गांधीजी के नाम से पर राज किया, लेकिन गांधीजी के सपनों को साकार नहीं किया. देश को लूट लिया. भ्रस्टाचार दिया, गरीबी दी, भुखमरी दी, पिछड़ापन दिया. लेकिन अब जनता इनको पहचान गई. इसलिए इनका सफाया किया है. आज इस प्रकार उन्होंने निर्णय लिया है. एक परिवार से एक को ही टिकट देंगे, लेकिन गांधी परिवार को छोड़कर ही क्यों इसका मतलब है कि यह पार्टी का निर्णय नहीं है. गांधी परिवार का एक गिरोह का निर्णय है.
पार्टी के अंदर जो नेता हैं वह नेता नहीं पार्टी के गुलाम है. चापलूस है या गिरोह है. इसलिए जनता में ये एक्सपोज हो गए हैं. इससे स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने जनता में विश्वसनीयता खो दी है. पार्टी निर्णय लेती तो पूरी पार्टी पर लागू होना चाहिए था, नेता पर भी लागू होना चाहिए था. इसका मतलब यह है कि यह गांधी परिवार को देश से भी ऊपर मानते हैं. इनके लिए सब कुछ वही है. देश के लिए थोड़े ही काम कर रहे हैं. अपने लिए कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.