
छपराः बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को गैस रिसाव के कारण लगी आग से दो भाई झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार मांझी अपने छोटे भाई सुनील कुमार मांझी के ससुराल जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेयां गांव गया हुआ था। जहां चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से हुए रिसाव के कारण आग लगने से सुनील कुमार मांझी झुलस गया।
वहीं छोटे भाई को बचाने पहुंचे बड़े भाई अनिल कुमार मांझी भी जल गया। घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा पहुंचाया। जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है।