Breaking
सीआरएम ने परखी पटरियों की गुणवत्ता, अब नए ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें एक नारी पुलिस पर भारी, बिना हेलमेट रोका तो रोने लगी महिला, हाथ जोड़कर कहा जाओ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हरदा में आमसभा को संबोध‍ित करेंगे, कुछ देर में पहुंचने वाले है प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने को और कालेजों के पास नहीं संबद्धता तवा रिसोर्ट के मेन्यू कार्ड में दिखेंगे चुनावी व्यंजन, वोट डालने वाले दूल्हा-दुल्हनों को मिलेगा उपहा... दूसरे चरण में वोटरों को झुलसा देगी गर्मी, जानें किस शहर के लिए कौन सा अलर्ट जारी वन विभाग ने जानापाव से किया तेंदुए का रेस्क्यू, एक वनकर्मी घायल ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, 7 वर्षीय मासूम की मौत, 6 घायल खरगोन में बोले मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव- कांग्रेस देश के टुकड़े करवाने वाली पार्टी सोनिया-राहुल बैकफुट पर आए, बेनकाब हुई कांग्रेस… सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का पलटवार

इन्द्राणी मुखर्जी शीना बोरा मर्डर केस

Whats App

Indrani Mukerjea Sheena Bora murder case in hindi 24 अप्रैल सन 2012 मे हुआ शीना बोरा मर्डर केस मे हर दिन एक न एक नए सच का खुलासा होता है|  इस केस ने माँ-बेटी, भाई-बहन और सारे रिश्तो पर सवाल खड़े कर दिये है।

9/9/2015  शीना बोरा मर्डर केस में सुनवाई के बाद इन्द्राणी, ड्राइवर श्याम राय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं |

Rakesh Maria Transfer Controversy

Whats App

हाई प्रोफाइल इस शीना हत्याकांड का रूप जब बदलता दिखाई दे रहा हैं तब मुंबई कमिश्नर राकेश मरिया का प्रमोशन कर तबादला कर दिया गया |

Rakesh Maria ने इस हाई प्रोफाइल केस को खुद देखा था वो खुद ही पुछ्ताज में लगे हुए थे उन्होंने यहाँ तक कहा था की वे इस केस को आरुषि हत्याकांड का रूप नहीं लेने देंगे | प्रेस में उन्होंने साफ़ कहा था की जल्द से जल्द इस केस की कार्यवाही पूरी होकर दोषी को सजा दिलवाई जाएगी | ऐसे में अचानक उनका प्रोमोशन हो जाना और मुंबई से बाहर भेज देना ये बाते सभी को खटक रही हैं कहीं न कही यह राजनैतिक चाल का संकेत दे रही हैं |

राकेश मारिया वे शख्स हैं जिन्होंने मुंबई बम ब्लास्ट 1993 के अपराधी याकूब मेमन को पकड़ा था उसके बाद संजय दत्त केस में भी इनकी भूमिका अहम् थी |

Rakesh Maria  को इस तरह से केस से हटा देने के पीछे कई अनुमान हैं | यह भी कहा गया हैं कि वर्ष के अंत तक उनका प्रमोशन होना था लेकिन अभी अचानक ही उन्हें होमगार्ड डीजी बना कर मुम्बई से भेजा जा रहा हैं | यह भी सुनने में आया था कि वे इस तबादले से नाराज हैं और इस्तीफा देने वाले हैं लेकिन 9 सितम्बर की सुबह मिडिया के सामने उन्होंने इस्तीफे की बात से इनकार किया हैं | वे इस केस से जुड़े रहना चाहते हैं पर उनके पास इसके कोई ऑफिसियल नोटिस नहीं हैं |

3/9/2015 – इस केस मे कई सच्चाई सामने आई, जब इन्द्राणी के गुहाटी वाले घर से Sheena Bora की एक डायरी सामने आई| जिसमे इन्द्राणी को डायन कहा है| और उस डायरी मे शीना ने अपने पिता को लिखा है मुझे आपकी बहुत याद आती है, आप मुझसे मिलने क्यों नहीं आये और न ही आपने मुझे कोई ख़त लिखा | इस डायरी के अनुसार शीना अपने पिता सिद्धार्थ दस गुप्ता को याद करती थी, और वो उनसे मिलने कभी कभी आते थे|

2/9/2015 – जब Indrani Mukerjea और Peter Mukerjea को आमने सामने कर पूछताछ की गई| पीटर को देखते ही इन्द्राणी कि आँखों से आंसू निकल आये और वो भावुक हो गई| यह पूछताछ करीब 12 घंटे तक चली थी|

हाल फिलहाल मे इंद्राणी मुखर्जी के नए बयान ने खलबली मचा दी है। जब Indrani Mukerjea ने यह कबूल किया है, कि शीना बोरा उनकी बहन नहीं बेटी थी। अप्रैल 2012 के दिन Sheena Bora का मर्डर हुआ, परंतु लाश का पता एक महीने बाद 23 मई के दिन रायगड के जंगलो मे मिली| परंतु उस वक़्त यह पुष्टि नहीं हुई थी, यह शीना बोरा की ही लाश है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब Indrani Mukerjea के ड्राईवर श्याम राय को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया।

इन्द्राणी मुखर्जी ने किया शीना बोरा मर्डर केस

Indrani Mukerjea Sheena Bora murder case in hindi

आइये जानते है क्या है शीना बोरा मर्डर केस : एक दिन मुंबई पुलिस के पास एक अनजान कॉल आता है, जिसमे एक लड़की शीना बोरा के मर्डर के बारे मे बताती है | और बताती है कि उसका मर्डर उसकी माँ इन्द्राणी मुखर्जी ने किया है| वो उन्हें Indrani Mukerjea के मुंबई वाले घर का पता भी बताती है| उसके बाद पुलिस इस केस की छानबीन करती है, और मुखर्जी परिवार के पुराने ड्राईवर श्याम राय तक पहुचती है| ड्राईवर श्याम राय से पूछताछ के दोरान वह इस बात को कबूल करता है कि उसने 2012 एक मर्डर किया और लाश को रायगड के जंगलो मे ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसी ने INX की CEO रही इंद्राणी मुखर्जी और इन्द्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना के इस मर्डर मे शामिल होने की बात उजागर की।

कैसे किया गया शीना का मर्डर: इंद्राणी मुखर्जी के ड्राईवर श्याम के द्वारा दिये गए बयान के अनुसार Indrani Mukerjea ने Sheena Bora जो कि मुंबई मेट्रो मे जॉब करती थी, को कुछ बाते क्लियर करने के बहाने से मिलने बुलाया। और जब वे मिलने पहुंची, तो उसे कार मे जबरन बैठाकर ले गए| कार मे शीना बोरा और Indrani Mukerjea के अलावा इंद्राणी मुखर्जी का ड्राईवर श्याम और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना भी थे। उन्होने Sheena Bora की कार मे ही गला घोट कर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद शीना बोरा की लाश को उस रात कार मे ही रखे रहने दी, और कार को मुखर्जी परिवार के गैरेज मे कड़ी कर दी| और दुसरे दिन सुबह वे शीना बोरा की लाश को रायगड  के जंगलो मे पेट्रोल डालकर आग लगा दी। रायगड पुलिस को यह जली हुई लाश 1 महीने बाद मिली, परंतु इस बात का पता नहीं लगा कि यह लाश किसकी है। यह लाश Sheena Bora की है, इस बात का पता श्याम के द्वारा दिये गये बयान से लगा। इसके लिए मुंबई पुलिस द्वारा श्याम राय को रायगड ले जाया गया और उससे उस जगह की पुष्टि कराई गयी।

शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की पिछली ज़िंदगी और उनकी शादी शुदा जिंदगी:

Indrani Mukerjea का जन्म गुहाटी मे उपेन्द्र कुमार बोरा और दुर्गा दास बोरा ( Upendra Kumar Bora and Durga Rani Bora) के यहाँ हुआ था| इन्द्राणी का बचपन बहुत अच्छा नहीं था, क्योकि इन्द्राणी के पिता मारते थे| दरअसल इन्द्राणी उपेन्द्र के बड़े भाई की बेटी थी| बड़े भाई कि म्रत्यु के बाद उपेन्द्र ने अपनी भाभी दुर्गा दास गुप्ता से शादी कर ली थी| अपनी स्कूल कि पढाई पूरी कर इन्द्राणी शिलोग चली गई जहा उन्होंने अपनी आगे कि पढाई लेडी कीन कॉलेज से की| जहाँ उनकी मुलाकात सिद्धार्थ दस गुप्ता से हुई| और उन दोनों ने शादी कर ली| उसके बाद मिखाइल और शीना का जन्म हुआ| परन्तु उनकी यह शादी ज्यादा चल नहीं पाई और वे अलग हो गए| इन्द्राणी ने अपने बच्चो की देखभाल अपने माता पिता को दे कर खुद कोलकाता चली गई|

जहाँ उनकी मुलाकात संजीव खन्ना से हुई, और उन्होंने 1993 मे शादी कर ली| शादी के कुछ साल बाद इन्द्राणी को एक बेटी विधि हुई|परन्तु कुछ समय बाद उनका भी तलाक हो गया| उन दिनों इन्द्राणी स्टार इंडिया मे बतौर HR मैनेजर काम करती थी और उस समय उनके बॉस पीटर मुखर्जी  थे। उसी समय पीटर मुखर्जी तथा इंद्राणी मुखर्जी मे अफेयर की शुरवात हुई। काफी समय तक एक दूसरे के साथ डेट करते हुये Peter Mukerjea ने Indrani Mukerjea को शादी के लिए प्रपोस कर दिया । सन 2002 मे दोनों की शादी हुई। Peter  Mukerjea की यह दूसरी शादी थी और शादी के समय उनकी उम्र 46 और इंद्राणी मुखर्जी की उम्र 30 वर्ष थी। दोनों को एक दूसरे की पिछली ज़िंदगी से कोई सरोकार नहीं था।

शादी के बाद पीटर मुखर्जी ने इंद्राणी मुखर्जी को अपना बिज़नेस पार्टनर भी बनाया और दोनों ने सन 2007 मे एक नयी कंपनी INX की शुरवात भी की| इनके द्वारा स्टार्ट किया गया 9X चेनल आज बुलंदी पर है। Indrani Mukerjea को सन 2009 मे 50 पावरफूल बिज़नेस वुमेन की लिस्ट मे 41 नंबर पर रखा गया था।

शीना के मर्डर की वजह : वैसे तो अभी तक इंद्राणी की तरफ से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है, कि जिसकी वजह से इंद्राणी ने शीना का कत्ल किया हो। परंतु अगर हम अन्य कारणो की बात करे तो शीना के रिश्ते इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी की पहली शादी की संतान राहुल मुखर्जी के साथ थे । और राहुल के साथ शीना का यह रिश्ता इंद्राणी को नागवारा गुजरा और यही शीना की कत्ल की वजह बना। कुछ लोगो द्वारा यह अनुमान भी लगाया जा रहा है की यह कत्ल प्रोपर्टी के विवाद के चलते हुआ है।

शीना मर्डर केस से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण लोग तथा उनके द्वारा दिये गये बयान :

मिखाइल : मिखाइल शीना का भाई और इंद्राणी का बेटा है। मिखाइल ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि  इंद्राणी उनकी व शीना की माँ है। उन्होने उनसे और शीना को दुनिया से यह बात छुपाने के लिए कहा इंद्राणी ने उन्हे अपने भाई और बहन के रूप मे दुनिया के सामने पेश किया। क्यूकी इंद्राणी ही उनका खर्चा उठती थी और उस समय वे उनपर निर्भर थे, उन्होने और शीना ने उनकी यह बात स्वीकार की।परन्तु जाँच के दोरान मिखाइल ने पुलिस को बताया कि इन्द्राणी ने उनको भी जान से मारने की कोशिश की थी| साथ मे मिखाइल ने पुलिस को बहुत सारे सबूत दिए जिससे ये पता चलता है, कि शीना और मिखाइल इन्द्राणी के ही बच्चे थे|सिद्धार्थ दास गुप्ता: ये इन्द्राणी मुखर्जी के पहले पति थे| इन्होने मीडिया के सामने आ कर यह कबूल किया है, कि शीना और मिखाइल उनके और इन्द्राणी के ही बच्चे थे| उन्होंने कहा है कि वो इन्द्राणी के बड़े बड़े सपनो के पूरा नहीं कर पाए थे| इसलिए वे अलग हो गए| सिद्धार्थ दस गुप्ता के अनुसार इन्दानी सुरु से ही रुपया, पैसा और शोहरत चाहती थी|संजीव खन्ना : संजीव खन्ना इन्द्राणी मुखर्जी के दुसरे पति थे, जो इस मर्डर मे शामिल थे| संजीव खन्ना इन्द्राणी की बेटी विधि के पिता है|पीटर मुखर्जी : पीटर इंद्राणी के तीसरे पति और स्टार इंडिया के सीईओ है । उन्होने मीडिया के सामने दिये गये बयान मे कहा की शीना को इंद्राणी ने उनसे अपनी बहन के रूप मे मिलवाया था। उन्हे यह जानकारी थी की शीना इस वक़्त विदेश मे है। उन्होने यह कहा की वे भी दुनिया के अन्य लोगो की तरह सत्य से अंजान थे । और पीटर ने शीना के अपने बेटे राहुल के साथ संबंधो को भी स्वीकार किया है।राहुल : राहुल मुखर्जी इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी और उनकी पहली पत्नी शबनम की संतान है । शीना के कत्ल की मुख्य वजह राहुल और शीना के बीच के संबंधो को बताया जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है की क्यूकी राहुल और शीना का रिश्ता इंद्राणी को नागवार था उन्होने शीना का कत्ल कर दिया।इन्द्राणी मुखर्जी ने किया शीना बोरा मर्डर केस की जाँच (investigation) पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ( Rakesh Maria ) के द्वारा अपने विश्वास पात्र ऑफिसर्स के साथ खुद कर रहे है|  राकेश मारिया ( Rakesh Maria ) ने खुद Indrani Mukerjea का interrogation किया है| उन्होंने इस केस से सम्बंधित संवेदन शील जानकारियों को अपने ऑफिसर्स को गुप्त रखने के लिए कहा है|

सीआरएम ने परखी पटरियों की गुणवत्ता, अब नए ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेनें     |     एक नारी पुलिस पर भारी, बिना हेलमेट रोका तो रोने लगी महिला, हाथ जोड़कर कहा जाओ     |     प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हरदा में आमसभा को संबोध‍ित करेंगे, कुछ देर में पहुंचने वाले है     |     प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने को और कालेजों के पास नहीं संबद्धता     |     तवा रिसोर्ट के मेन्यू कार्ड में दिखेंगे चुनावी व्यंजन, वोट डालने वाले दूल्हा-दुल्हनों को मिलेगा उपहार     |     दूसरे चरण में वोटरों को झुलसा देगी गर्मी, जानें किस शहर के लिए कौन सा अलर्ट जारी     |     वन विभाग ने जानापाव से किया तेंदुए का रेस्क्यू, एक वनकर्मी घायल     |     ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, 7 वर्षीय मासूम की मौत, 6 घायल     |     खरगोन में बोले मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव- कांग्रेस देश के टुकड़े करवाने वाली पार्टी     |     सोनिया-राहुल बैकफुट पर आए, बेनकाब हुई कांग्रेस… सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का पलटवार     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9431277374