
इंदौर: इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में एक किसान के घर अद्भुत नजारा देखने को मिला। किसान के घर दो मुंह और चार आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है जिसे देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है। इस बछड़े को लोग ईश्वरीय चमत्कार करार दे रहे हैं।गाय माता सनातन धर्म पूजनीय मानी जाती है। गाय के प्रति लोगों की प्यार और श्रद्धा और बढ़ जहां इंदौर के भागीरथपूरा क्षेत्र में रहने वाले प्रेमचंद माली परिवार की गाय ने एक ऐसे बछड़े को जन्म दिया है। यह बछड़ा काफी अद्भुत है जिसकी 4 आंखों के साथ ही 2 मुंह है। बछड़ा दोनों ही मुंह से दूध पीता है बताया जा रहा है। सैकड़ों गाय के जन्म के बाद एक ऐसा अनोखा मामला सामने आता है
जन्म के समय से ही बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है और परिवार बछड़े की काफी देखरेख कर रहा है। बछड़े के अनोखे होने के चलते बछड़े को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ बाड़े में उमड़ रही है जिसे लोग काफी अद्भुत और ईश्वरीय चमत्कार करार दे रहे हैं। जन्म के बाद जब लोगों को पता चला तो वह बछड़े की पूजा करने भी पहुंचे। फिलहाल प्राणी चिकित्सालय से भी परिवार जनों ने संपर्क कर इसकी जानकारी उपलब्ध करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.