
मालवा-निमाड़। अंचल के कई जिलों में गुरुवार को मावठा गिरा। जानकारों का कहना है कि बारिश से फसलों को तो नुकसान नहीं होगा, लेकिन जिन किसानों ने अभी बोवनी नहीं की है, उन्हें समय लग सकता है। इधर, ठंडक घुलने से ठिठुरन बढ़ गई। सड़कों पर लोग गर्म वस्त्रों में लिपटे नजर आए।
खरगोन जिले के गांव लोनारा में में खलिहानों में सूख रही मिर्च भीग गई। मंदसौर में अधिकतम तापमान नौ डिग्री गिर गया।
रबी फसलों को होगा फायदा रतलाम

जिले में सड़कों पर पानी की रेलमपेल मच गई। मावठे से रबी फसलों को फायदा होगा। रात में जगह-जगह अलाव जलाए गए।
आलीराजपुर : करीब दो घंटे की बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बिजली गुल हो गई।
बड़वानी : बेमौसम बारिश से खेत में चुनने में बचा व निकालकर रखा कपास प्रभावित हुआ।
नीमच : तेज बारिश से कृषि उपज मंडी में उपज बेचने आए किसानों की उपज गीली हो गई। किसानों ने तिरपाल से बचाने का प्रयास किया।
मंदसौर : जिलेभर में कहीं तेज कहीं रिमझिम बारिश हुई। यहां बुधवार को अधिकतम 25 और गुरुवार को 16…2 डिग्री तापमान रहा। खरगोन में खलिहानों में सूख रही मिर्च और नीमच की कृषि मंडी में रखी उपज भीग गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.