
ग्वालियर। डीडी नगर में जूता कारोबारी सूरज कुश की दुकान पर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाशों को महाराजपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। अभी पुुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि अधिकारिक रूप से नहीं की है। तोड़फोड़ व मारपीट का वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। पुलिस ने दो आरोपितों की पहचान कर रात में ही रंगदारी वसूलने के लिए दुकान में तोड़फोड़ करने व व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया था। एसपी ने गुरुवार को आरोपितों की गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था।
डीडी नगर में सूरज कुश की दुकान पर बुधवार को पांच युवक आए थे। इनके हाथों में लाठी-डंडे थे। इन युवकों ने दुकान के कांच फोड़ना शुरू कर दिए। व्यापारी के प्रतिरोध करने पर आरोपितों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। व्यापारी को अपने प्राण बचाकर मौके से भागना पड़ा। मारपीट व तोड़फोड़ की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। महाराजपुरा थाना पुलिस ने रात में ही आरोपितों की पहचान कर ली। फरियादी की रिपोर्ट पर हरिओम डंगस व गोलू डंगस के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपित लखमीपुरा के निवासी है। पुलिस आरोपितों से व्यापारी से विवाद का असल कारण पता लगाने के लिए पूछताछ करने के साथ इनका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है। एसपी अमित सांघी ने तोड़फोड़ व मारपीट की गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए सीएसपी रवि भदौरिया को टीम गठित कर पकड़ने के निर्देश दिए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.