मधुबनी जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर दिखा गजब का उत्साह, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, नदी तटों पर उमड़े श्रद्धालु

मधुबनी। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की सुबह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। अहले सुबह से ही नदियों के किनारे लोग जुटने लगे। बाबूबरही प्रखंड के पिपराघाट में त्रिवेणी संगम तट पर लोगों का हुजूम कार्तिक स्नान के लिए उमड़ पड़ा है। यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। गुरुवार को कार्तिक मेला का उदघाटन किया गया। शुक्रवार की सुबह से ही पिपराघाट श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। कमला, बलान व सोनी नदी के संगम तट पर दूर-दूर से लोग कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं
पिपराघाट में मेला का विस्तृत आयोजन है। यहां सुबह में स्काउट एंड गाइड के बच्चों की ओर से स्वच्छता अभियान एवं शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली गई। बता दें कि शुक्रवार को पांच लाख से अधिक लोगों के इस त्रिवेणी संगम में डूबकी लगाने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यातायात इस रूट पर पूरी तरह बाधित हो चुका है। इधर, प्रभारी एसडीओ निधि कुमारी, सीओ विजया कुमारी लगातार मेला का मुआयना करते स्थिति का जायजा ले रही हैं।
इधर, जयनगर में कमला नदी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। पूरा कमला तट श्रद्धालुओं से पटा हुआ है। सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कमला नदी में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जयनगर पहुंचने का सिलसिला गुरुवार से ही शुरू है। गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जयनगर बाजार में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही थी। शुक्रवार को भी यही आलम है। इसके अलावा जिले के विभिन्न भागों में श्रद्धालु नदी व सरोवरों में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डुबकी लगा रहे हैं।