
मुजफ्फरपुरः बिहार के गोपालगंज, बेतिया और समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब के कहर बरपाने के बाद से पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। वहीं अब पुलिस के द्वारा मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में बने तहखाना से 10 लाख की शराब जब्त की है।
दरअसल, सकरा थाना की पुलिस में चन्दनपट्टी से एक ट्रक पर लोड विदेशी शराब की खेप को जब्त किया। ट्रक पर सीमेंट लोड था। इसके अंदर केबिन के तरफ से एक तहखाना बना हुआ है। इसमें शराब की पेटियों को छुपकर रखा गया था। वहीं पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर मोहम्मद नूर अंसारी को गिरफ्तार किया। साथ ही ट्रक और शराब को जब्त कर थाना पर लाया गया।
बता दें कि आरोपी ट्रक चालक पश्चिम बंगाल से 75 कार्टन शराब की खेप लेकर आया था, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अतिरिक्त आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।