Local & National News in Hindi

सहवाग ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर साधा निशाना, कही ऐसी बात…

0 42

नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम अब तक शानदार प्रदर्शन करती हुई प्रसंशकों की उम्मीदों पर खरा उतर रही है वहीं सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को विश्व कप में स्पिनरों के खिलाफ भारत की रक्षात्मक नीति की आलोचना की। विराट कोहली एंड कंपनी विश्व कप में लगातार दूसरे मैच में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ जूझती दिखी।  भारतीय खिलाड़यिों को स्पिन गेंदबाजी को खेलने के लिये बेहतरीन माना जाता है लेकिन उसके बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के खिलाफ जूझते दिखे।

यही हाल वेस्टइंडीज के स्पिनर फैबियन एलेन के खिलाफ रहा। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘राशिद खान ने चार ओवर में 25 रन दिये और फिर अगले छह ओवरों में उसने केवल 13 रन ही दिये और फैबियन एलेन ने पांच ओवर में 34 रन लुटाये थे लेकिन अगले पांच में उसने केवल 18 रन दिये। स्पिनरों के खिलाफ इतने रक्षात्मक नहीं खेल सकते। ’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.