
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में अपने स्तर से जातिगत जनगणना को ले सर्वसम्मति से निर्णय करेंगे। केंद्र ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर अपनी बात स्पष्ट कर दी है। उसके बाद हम लोगों ने भी बहुत साफ कह दिया है कि आपस में बैठकर हम इस बारे में निर्णय करेंगे। दिल्ली यात्रा से वापसी के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने यह बात कही।
लालू यादव ने कहा कहा, मुझे नहीं मालूम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जातिगत जनगणना पर क्या कहा है, यह उन्हें नहीं मालूम। उनसे अभी हमारी बातचीत नहीं होती है। राजद नेता व उनके पुत्र तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों ने हमसे मुलाकात की थी। तेजस्वी ने जो चिट्ठी लिखी थी, वह उनकी पार्टी की तरफ से आई थी। वह चिट्ठी रखी हुई है।

- – बिहार सीएम नीतीश बोले- जातिगत जनगणना पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे
- – मुख्यमंत्री ने बताया कि तेजस्वी की चिट्ठी उनकी पार्टी के तरफ से आई थी, वह रखी हुई है
- – धंधेबाज चाहते हैं कि शराबबंदी कानून विफल हो जाए
गड़बड़ी करने वालों पर तो कार्रवाई होनी ही है
शराबबंदी के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धंधेबाज चाहते हैं कि शराबबंदी कानून विफल हो जाए। कुछ लोग हमारे इस फैसले के खिलाफ हैं। हम तो आरंभ से कहते रहे हैं कि हर आदमी एक विचार का होगा, यह संभव नहीं है। इसके लिए पूरा का पूरा प्रयास करना चाहिए, सभी को समझाना चाहिए। गड़बड़ी करने वालों पर तो कार्रवाई होनी ही है। हम लोगों ने नौ बार शराबबंदी की समीक्षा की है। इसके बारे हमने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है। इसके लिए फिर से व्यापक अभियान चलाएंगे। विधि-व्यवस्था के खिलाफ जो कार्रवाई होती है, उसी तरह इस पर भी पूरी सक्रियता के साथ कार्रवाई होनी है।