
साम्बा : साम्बा शहर के महाराजा हरि सिंह चौक में एक मामूली बहसबाजी के बाद एक युवक ने कातिलाना रूप अपनाकर 2 भाईयों पर किरच से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान सुनील खजूरिया (रिंकू), जबकि घायल भाई की पहचान अनिल खजूरिया काका पुत्र केवल खजूरिया निवासी वार्ड नं. 7 के रूप में की गई। इस हादसे के तुंरत बाद पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान अरुण शर्मा (आशू) निवासी वार्ड नं. 2 के रूप में की गई। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टक करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया, जिसका अंतिम सस्ंकार साम्बा श्मशान घाट में किया गया।