
अमृतसरः मिशन पंजाब दौरान अमृतसर में पहुंचे सी.एम. केजरीवाल ने आज कई बड़े ऐलान किए हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब के अध्यापकों को 8 गारंटियां दी है। साथ ही उन्होंने चन्नी सरकार को अल्टीमेटम दिया कि सरकार सभी अध्यापकों की मांगें पूरे करें।
दिल्ली CM ने की नवजोत सिद्धू की तारीफ
केजरीवाल ने कहा कि वह सिद्धू साहब की हिम्मत की दात देते हैं। सारी कांग्रेस सिद्धू को दबाने की कोशिश कर रही है। केजरीवल ने नवजोत सिद्धू की तारीफ करते हुए कहा कि सिद्धू जनता के मुद्दे उठा रहे हैं। उनका कहना कि सिद्धू ने स्वयं ही कहा था कि चन्नी साहब झूठे वायदे करते हैं।
सी.एम. केजरीवाल ने कहा कि अध्यापकों के लिए शिक्षा क्रांति लेकर आएंगे। पंजाब में अध्यापकों को उनके अनुकूल माहौल मिलेगा। आगामी दौरे पर वह अध्यापकों के धरने में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों में प्राथमिकता सुविधा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में एक भी टीचर नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों का वही यही हाल था। जैसे दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा सिस्टम बदला है वैसे ही पंजाब में बदलेंगे। उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेसियों ने स्कूलों की तरफ ध्यान दिया न ही अकालियों ने। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह पंजाब के सारे टीचर्स को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के स्कूलों के पुर्ननिर्माण के लिए उनके साथ चलें।

अध्यापकों को दी ये 8 गारंटियां
1. अध्यापकों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी बदलेंगे
2. ट्रांसफर पॉलिसी पारदर्शी होगी
3. अध्यापकों के लिए परमोशन पॉलिसी लेकर आएंगे
4. समय-समय पर अध्यापकों को परमोट किया जाएगा।
5. अध्यापकों के लिए कैशलेस मैडिकल व्यवस्था करवाएंगे
6. अध्यापकों को उनकी मर्जी के मुताबिक ट्रांसफर किया जाएगा।
7. सभी कच्चे अध्यापकों को रैगुलर किया जाएगा।
8. सरकार बनने पर सभी अध्यापक पक्के किए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.