
गोपालगंज। अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए एक पीड़ित माँ ने बिहार सरकार के मध् निषेध एवं उत्पाद निबंधन मंत्री सुनील कुमार को एक पत्र सौंपा है, पीड़िता भोरे थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामाशीष सिंह की पत्नी विद्यावती देवी है, पत्र के मुताबिक बताया जाता है कि विगत 22 अप्रैल को पीड़िता अपने पैरों से पूरी तरह लाचार हो गई, जिसका प्राथमिक उपचार के लिए उसके छोटे पुत्र संदीप कुमार के द्वारा इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के डॉक्टर आरके सिंह के पास भर्ती कराया गया, इसी बीच भोरे पुलिस ने 23 अप्रैल को लाला छापर बाजार के एक आभूषण दुकान में हुए लूट कांड मामले में पीड़िता के बेटे संदीप कुमार को आरोपी बना दिया,पीड़ता के दिए गए पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 22 अप्रैल से वह अपनी मां का इलाज देवरिया निजी क्लीनिक में कराता रहा, 26 अप्रैल को अस्पताल से उसके मां को डिस्चार्ज किया गया, इस बीच पुलिस ने उसके बेटे को लूट कांड का आरोपी बना दिया,बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार के दिए गए पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि, पीड़िता ने इस बात की जानकारी हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को भी दी है, और निष्पक्ष जांच की मांग की है,वही बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार को दिए गए इस पत्र में भी पीड़िता ने मंत्री से वरीय पदाधिकारियों से इस मामले की जांच करवाने की गुहार लगाई है।
धंजीत तिवारी।