
अजय कुमार।
गोपालगंज। गोपालगंज जिले के माझा गढ़ थाना इलाके के गद्दी टोला गांव में एक चौकीदार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई, मृत चौकीदार स्थानीय थाने के गद्दी टोला गांव निवासी स्वर्गीय अकबर अली का 25 वर्षीय पुत्र मेहदी हसन था, बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि वह घर से बाहर गांव में किसी व्यक्ति की झोपड़ी में सोने के लिए खाना खाने के बाद गया था, सुबह जब परिजनों की नींद खुली और जगाने के लिए उसे वहां गए तो उसे मृत पाया, वही चौकीदार की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई इसी बीच ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना अध्यक्ष विशाल आनंद को घटना की सूचना दी गई, घटना की खबर मिलने के बाद थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया, वहीं इस मामले में सुनामी एक्सप्रेस की टीम ने जब थाना अध्यक्ष से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यही पता चल रहा है कि लंबे समय से चौकीदार बीमार चल रहा था, जिसके चलते मौत हुई है,किसी के द्वारा हत्या करने का मामला नही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मौत कैसे हुई है,
मृत मेहदी हसन के बारे में बताया जाता है कि पिता की मौत के बाद चौकीदारी का काम वही देखता था,और वह तीन भाई और दो बहनों में बड़ा था, 7 माह पूर्व दिसंबर 2020 में मेहंदी हसन की शादी हुई थी,घटना घटते ही भाई असताब अली,अमीरुल हक ,अन्ताज अली पत्नी तमन्ना खातून और माँ का रो रो कर बुरा हाल है।