
रंजीत शाही।
गोपालगंज। जिले के उचकागांव पुलिस की आरोपियों पर कार्रवाई लगातार जारी है यहां पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में 2 कांडों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को देर रात छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है,पहले करवाई पुलिस ने, थाना इलाके के महैचा गांव में छापेमारी करते हुए सुदामा शाह के पुत्र शंकर शाह और दारोगा साह को गिरफ्तार कर लिया, जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि 7 मई की रात्रि 8:00 बजे के करीब इन लोगों के द्वारा गांव के ही छधारी महतो के पुत्र नारद महतो को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था,साथ ही हल्ला सुनकर आए इनके भाइयों को भी आरोपी बिट्टू शाह दरोगा शाह ने तलवार से वार कर जख्मी कर दिया था, और वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहे थे, जिन्हें देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,
वही थाना इलाके के बरगछिया गांव में बीते 6 जून को दरवाजे पर झगड़ा करने से मना करने के दौरान आरोपी सुभाष बरी के पुत्र सुदामा बारी ने गांव के ही एक महिला फूल नेशा खातून को मारपीट कर जख्मी कर दिया ,
और उसके गोमटी में रखें 1680 रुपए भी पला तोड़कर लूट लिए, इस मामले में फरार चल रहे सुभाष बारी के पुत्र सुदामा बारी को भी देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद उचकागांव पुलिस ने मंडल कारा भेज दिया।