
जमुईः बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में माना पुल के निकट दो मोटरसाइकिल की आमने- सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय निवासी साजन कुमार मोटरसाइकिल से आवश्यक कार्य से बाजार जा रहा था। इसी बीच नवादा की ओर से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें घटना स्थल पर ही साजन की मौत हो गई। घटना की सूचना थाने को दी गई।
इसके बाद थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। सूत्रों ने बताया कि घायलों का इलाज सदर अस्पताल जमुई में किया जा रहा है।