
Sunami express.
District Head pradeep sharma.gopalganj.
जिला पदाधिकारी गोपालगंज डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार आज मण्डल कारा पहुच चनावे जेल का निरीक्षण किया।इस दौरान मण्डल कारा के सिपाहियों के द्वारा सलामी दी गयी।

तत्पश्चात मण्डल कारा सभागार में म्यूजिक बैंड द्वारा स्वागत गान के माध्यम से स्वागत किया गया।इस दौरान
ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा सभी बंदियों से उनकी शिकायतें एवं समस्याओं के सम्बंध में पूछताछ की गयी।विभिन्न बंदियों द्वारा अपने केस व व्यक्तिगत समस्या से सम्बंधित अपनी बातें बताई गयी जिसको लेकर डीएम द्वारा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया।
ज़िला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा बंदियों को सम्बोधित करते हुए नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक विचार रखने एवं उद्देश्यपूर्ण एवं सफल जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान एक तरफ जहाँ जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मण्डल कारा गोपालगंज के एक एक बिंदु पर सघन निरीक्षण करते हुए कारा के समस्त पँजियो एवं अभिलेखों की जाँच की गयी।
तो वही दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा कारा के सभी बंदियों पर लम्बित वादों की समीक्षा की गयी।साथ ही कारा की सुरक्षा का विश्लेषण भी किया गया।ज़िला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा मण्डल कारा में बंदियों के शिक्षा के हेतु चल रहे साक्षरता,एनआईओएस,इग्नू के सम्बंध में विश्लेषण किया गया।
एनआईओएस में सर्वाधिक नामांकन को लेकर महोदय द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।ज़िला पदाधिकारी गोपालगंज एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा संयुक्त रूप से मण्डल कारा में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कुल पचास बंदियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा मण्डल कारा में महिला खण्ड का निरीक्षण कर महिला एवं बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया।
महिला बंदियों द्वारा कारा में विभिन्न हैंडी क्राफ्ट बनाये जाते है।इसे महोदय को भेंट किया गया।
ज़िला पदाधिकारी महोदय द्वारा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षिका को प्रतिनियुक्त किया गया है।महिला बंदियों के सिलाई कढाई के लिए भी प्रशिक्षिका नियुक्त किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में मण्डल कारा के द्वारा उत्पादित अगरबत्ती को महोदय को भेंट किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
ज़िला पदाधिकारी गोपालगंज एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा मण्डल कारा के स्वच्छता एवं कार्य प्रबन्धन पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस दौरान जेल सुप्रिडेंट अमित कुमार,जेल उपाधिक्षक अजय कुमार,सहायक अधीक्षक अरविंद कुमार,कारा चिकित्सक श्री राजू रंजन सहित सभी कारा कर्मी उपस्थित थे।