
रेवाड़ी: रेवाड़ी में डीएसपी से मिलने पहुंचे गाड़िया लोहार।हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव मंदौला में झुग्गियों में रहने वाले गाड़िया लोहार पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों न अत्याचार किया। उनकी झुग्गियों में आग लगाते हुए मारपीट और तोड़फोड़ की। शिकायत देने के बाद भी खोल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। गुरुवार को पीड़ित परिवार एसपी से मिलने पहुंचा, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद डीएसपी को अपनी शिकायत दी। डीएसपी ने कार्रवाई के लिए एसएचओ खोल के पास शिकायत भेज दी है।गांव मंदौला में रहने वाली खातन पत्नी पप्पू व गीता देवी पत्नी ईश्वर ने बताया कि वह गाड़िया लोहार जाति से संबंध रखते है। 10 जून को उनके परिवार के मोनू की शादी थी। आरोप है कि जब मोनू गांव में दुल्हन लेकर पहुंचा तो एक ही परिवार के कुछ लोगों ने उनके परिवार की एक महिला पर हमला कर दिया। जब वह जान बचाकर झुग्गी में आई तो वहां उनके गाढ़े में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की गई। इतना ही नहीं 22 जून की शाम उनके गाढ़े में फिर से तोड़फोड़ करते हुए झुग्गी में आग लगा दी।आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर उन्हें झुग्गियों से भगा दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग लोग उन्हें अपने गांव में ही घुसने नहीं दे रहे। इसकी शिकायत उसी दिन खोल थाना में दी गई थी, परंतु पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। डीएसपी ने उनकी पूरी बात सुनी और एसएचओ खोल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।