
हितेश वर्मा
गंडक नदी के निचले इलाकों में बाढ़ की तबाही से जूझ रहे परिवारों को 25 दिनों से सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। फैजुल्लाहपुर गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद स्व मटेश्वर यादव के बेटे व समाजसेवी संतोष यादव ने बाढ़ पीड़ितों की मदद शनिवार को की। पकहां गांव से लेकर प्यारेपुर तक जमींदारी बांध सारण मुख्य तटबंध तथा राजस्व छरकी पर बाढ़ विस्थापित परिवारों के बीच चूड़ा-मीठा सहित अन्य सामग्री का वितरण उन्होंने किया। भूख से बिलबिला रहे बाढ़ पीड़ितों ने चुडा-मीठा मिलने के बाद आभार प्रकट किया। बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि 25 दिनों के अंदर प्रशासन ने उन्हें 50 ग्राम भी चुड़ा-मीठा मुहैया नहीं कराया। शीतलपुर, पकहा, खोम्हारीपुर, सलेमपुर, अदमापुर, नरवार, बिनटोली, आशा खैरा सहित अन्य गांवों के डेड हजार से अधिक बाढ़ विस्थापितों को पांच किलो चूड़ा एक किलो मीठा, नमक, माचिस मुहैया कराया गया। मौके पर पप्पू यादव, मनोज राय, बीडीसी उमाशंकर यादव, जेपी यादव, सरपंच लवकुश कुमार, देवेंद्र राय, जगदीश राय, मनोज राय, सुरेश राय, मिथिलेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।