
रेवाड़ी: रेवाड़ी सिटी पुलिस ने शातिर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सिटी सेवा के रूप में चलने वाले ऑटो में सवार एक महिला यात्री को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर महिला का पर्स, मोबाइल व गहने चोरी करके ले गए। सिटी पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के मोहल्ला कुतुबपुर की रहने वाली भावनी देवी अपनी सास के साथ रामपुरा चौक से ऑटो में सवार हुई थी। उसे नया बाजार में एक दुकान पर आना था। ऑटो नाईवाली चौक पर पहुंचा तो उसमें एक महिला भी बैठ गई।भावनी के पास एक हैंड बैग था, जिसमें पानी की बोतल, मोबाइल फोन व पर्स था। पर्स में 7 हजार रुपए कैश, सोने की अंगूठी, पाजेब भी थी। भावनी और उसकी सास दोनों बावल चौक पर उतर गए। नया बाजार में एक दुकान पर रूके तो हैंड बैग फटा मिला।उसमें सिर्फ पानी की बोतल ही थी। मोबाइल फोन, पैसे, गहने गायब थे। भावनी और उसकी सास दोनों भागकर वापस बावल चौक आए और फिर उसी ऑटो के बार में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद सिटी पुलिस को शिकायत दी गई।सिटी पुलिस ने शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ऑटो चालक के जरिए शातिर महिला का पता लगाने में जुटी है।