Local & National News in Hindi

वापिस भारत आ सकता है माल्या, लंदन कोर्ट में सुनवाई आज

0 189

विजय माल्या एक ऐसा नाम जो भारतीय बैंको को करोड़ो का चूना लगा के विदेश में छुपा बैठा है। भगोड़े विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए एजेंसियां काफी दिनों से मशक्कत कर रही हैं, ऐसे में उनकी कोशिश है कि माल्या को जल्द से जल्द लाया जा सके। जानकारी अनुसार भारतीय बैंकों के 9 हज़ार करोड़ रुपये लेकर फरार शराब के बड़े कारोबारी विजय माल्या के मामले की मंगलवार को सुनवाई होनी है।

लंदन हाईकोर्ट मंगलवार को यह तय करेगी कि विजय माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण का जो आदेश जारी हुआ है, उसे रद्द किया जाए या नहीं। अगर विजय माल्या की ये अपील खारिज हो जाती है तो उसे अगले 28 दिनों के अंदर भारत लाया जा सकता है। भारतीय समयानुसार ये सुनवाई मंगलवार दोपहर तीन बजे होगी।

आपको बता दें कि भारत के बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विजय माल्या जांच के दौरान ही मार्च 2016 में लंदन भाग गया था। विजय माल्या को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जांच एजेंसियां लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाईं। दिसंबर 2018 में लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने माल्या को भारत भेजने का फैसला सुनाया था। एजेंसियां काफी दिनों से मशक्कत कर रही हैं तांकि विजय माल्या को भारत वापस लाया जाए। वे उसे जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश में हैं। विजय माल्या ने प्रत्यर्पण को लेकर अपील की है, लेकिन अगर ये अपील रद्द भी होती है तो उसके पास अंतरराष्ट्रीय कोर्ट या फिर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग जाने का रास्ता होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.