
विदिशा: विदिशा के ग्यारसपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसे में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।ग्यारसपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 13 वर्षीय सखी की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुआ है, हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर 108 पहुंची, घायलों को ग्यारसपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काला पठार के रहने वाले शिवनाथ के यहां बड़ी बेटी की शादी थी, बेटी की शादी का सामान लेने के लिए मोटर साइकिल से ग्यारसपुर आ रहा थे, रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में छोटी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि बड़ी बहन की बारात कुछ दिन बाद आने वाली थी।