
फतेहाबाद: फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक में समस्याएं सुनते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला।हरियाणा के फतेहाबाद में कष्ट निवारण कमेटी की मीटिंग में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला एक्शन मोड में नजर आए। मंत्री ने काम को लेकर ढुलमुल रवैया अपनाने पर बिजली निगम के रतिया के एक जेई को चार्जशीट कर दिया। वहीं मीटिंग में सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर को-ऑपरेटिव सोसायटी के 4 अधिकारियों को भी चार्जशीट करने के आदेश दिए।बताया गया है कि सोसायटी के अधिकारियों ने टोहाना में 15 लाख रुपए कीमत की दुकान को जालसाजी से नीलाम कर राशि हड़प ली थी। विभाग की रिपोर्ट पर मंत्री ने चारों अधिकारियों पर एक्शन लिया। सोमवार को मीटिंग में 11शिकायतों को सुनवाई के लिए मंत्री के सम्मुख रखा गया। रतिया क्षेत्र के हरमेश, देवराज व अन्य ने 25 अप्रैल को तेज अंधड़ से बिजली व्यवस्था चरमराने और बिजली व्यवस्था जल्द ठीक न होने की समस्या रखी थी।उनके अनुसार फ्यूज उडने से शहर के 4 वाटर वर्कर्स ठप हो गए और पानी सप्लाई भी बाधित हो गई। आरोप था कि जेई मनोज से संपर्क करने के बाद भी उसका रवैया ढुलमुल था। जिस पर मीटिंग में जेई पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। जिस पर मंत्री ने जेई से जवाब तलब करते हुए उसे चार्जशीट कर दिया। मीटिंग में विधायक दुड़ाराम, लक्ष्मण नापा, डीसी प्रदीप कुमार, एसपी सुरेंद्र भौरिया, एडीसी अजय चौपड़ा भी मौजूद रहे।