Local & National News in Hindi

देश में बीते 24 घंटों में आए 11 हजार मामले, अब तक 97% से अधिक हुए ठीक

47

नई दिल्ली। देश में कोराना वायरस महामारी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 11 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 97 फीसद को पार कर गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,039 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 110 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 7 लाख 77 हजार 284 मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 4 लाख 62 हजार 631 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। भारत में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 60 हजार 57 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 54 हजार 596 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना की रिकवरी दर बढ़ी

देश में कोरोना की रिकवरी बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटों में 14,225 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 97.08% हो गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,296 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इससे एक्टिव केस की दर 1.49 फीसद रह गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.43 फीसद है।

देश में 19.80 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 19.80 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार(2 फरवरी, 2021) तक 19,84,73,178 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,21,121 टेस्ट कल किए गए हैं।

देश में अब तक 40 लाख से अधिक टीकाकरण

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 41 लाख 38 हजार 918 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 1 लाख 88 हजार 762 को टीका लगाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.