
चमकौर साहिबः ‘आप’ विधायकों द्वारा चमकौर साहिब के स्कूलों में सियासी छापामारी की जा रही है। दिल्ली के डिप्टी चीफ मनिस्टर मनीष सिसोदिया आज चमकौर के स्कूलों में पहुंचें। उनके द्वारा वहां स्कूलों की चैकिंग की जा रही है।
आपको बता दें कि गत दिनों से शिक्षा मंत्री परगट सिंह और मनीष सिसोदिया के बीच पंजाब के स्कूलों को लेकर घमासान चल रहा है। दोनों एक-दूसरे को चैलेंज करने में लगे हुए हैं कि स्कूलों को किसने कितना विकसित किया है। स्कूलों में अब तक क्या सुधार किए गए हैं। टि्वटर के जरिए स्कूली मुद्दों को लेकर इन दोनों के मध्य जंग छिड़ी हुई है।

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्यों में शिक्षा के बढ़िया स्तर के दावा किए जा रहे थे, इसलिए उन्होंने बाकायदा पंजाब के शिक्षा मंत्री को स्कूलों की सूची भी जारी करने के लिए कहा था परन्तु इसके बावजूद उन्होंने सूची जारी नहीं की। उन्होंने खुद मुख्यमंत्री के हलके में स्कूल में इसलिए चैकिंग की कि क्योंकि मुख्यमंत्री का हलका होने के कारण यहां स्कूल बढ़िया होगा परन्तु इस स्कूल की हालत बहुत ही दयनीय है। अध्यापकों और बच्चों के पखानों की हालत खस्ता है, मिड डे मील बनाने वाला कमरा खस्ता हाल में है। सिसोदिया ने कहा कि इस स्कूल में सिर्फ एक ही अध्यापक है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी कह रहे हैं कि पंजाब के स्कूल नंबर एक हैं यदि पंजाब के स्कूल ऐसे हैं तो बच्चों के साथ धक्का हो रहा है। यदि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह पंजाब के स्कूलों की भी शक्ल बदल दी जायेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.