
होशियारपुर : आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया द्वारा आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हलके चमकौर साहिब पहुंच कर स्कूलों की चैकिंग की गई। सिसोदिया ने बच्चों की क्लासों, बाथरूमों और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया और बताया कि स्कूल की हालत बेहद खस्ता है। इसके बाद दिल्ली के सी.एम. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पंजाब सरकार पर निशाना साधा।
केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि “पंजाब स्कूलों की हालत बेहद ख़राब, चन्नी साहिब कहते हैं पंजाब के स्कूल सबसे अच्छे हैं। मतलब स्कूलों को ठीक करने की उनकी कोई मंशा नहीं। इन नेताओं ने जानबूझ कर सरकारी स्कूलों को 70 साल से ख़राब रखा, अब नहीं होगा। चन्नी साहिब, पंजाब के बच्चों को हम लोग दिल्ली जैसी शानदार शिक्षा देंगे।”

आपको बता दें कि पंजाब और दिल्ली सरकार के बीच शिक्षा के मामले में लगातार जंग चल रही है। दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा अपने-अपने राज्य में शिक्षा के स्तर बढ़िया होने के दावे किए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.