
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में वर्ष 2020 में अपराध की घटनाओं में 2019 की तुलना में 16.8 फीसदी की कमी आई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से मिले अपराध के आंकड़ों का मिलान करता है। इन्हें ‘‘भारत में अपराध” शीर्षक से प्रकाशित किया जाता है। राय ने बताया कि 2020 तक प्रकाशित हुईं रिपोर्ट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया ‘‘प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्ष 2020 में अपराध की घटनाओं में 2019 की तुलना में 16.8 फीसदी की कमी आई।”
राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। इनमें अपराध की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान करना, पुलिस की तैनाती, चौकी स्थापना, गश्त, पीसीआर वैन और आपात प्रतिक्रिया वाहनों की तैनाती आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान, निगरानी तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए भी कदम उठाए गए हैं।