किराएदार, ड्राइवर, सेवक/सहायक की कराए पुलिस वेरिफिकेशन, ना कराने की सूरत में मकान मालिक के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

फरीदाबाद: स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मूड में है। सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर मकान मालिकों से किराएदार, ड्राईवरों, घरेलू सहायक आदि का पुलिस सत्यापन कराने का सुझाव दिया है। पुलिस का कहना है है कि ऐसा न करने पर संबंधित मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा मॉल, सिनेमा हॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशन, बाजार, होटल, गेस्ट हाउस, ओयो, धर्मशाला, साइबर कैफे, किसी भी कंपनी के सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाली दुकानदारों, एसटीडी/पीसीओ पर पुलिस की नजर है। सुरक्षा के चलते ड्रोन उड़ाने पर है पूर्णत: प्रतिबंध है।पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने अपने कार्यालय में बैठक ली। बैठक में डीसीपी एसीपी एवं सभी थाना प्रबंधक को निर्देश हुए देते हुए कहा कि हैं कि सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, क्राइम यूनिट अपने-अपने एरिया में मौजूद होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, माल, धर्मशाला को निरंतर चेक करेंगे। इसके अलावा सभी इंचार्ज अपने एरिया में रह रहे किराएदार, ड्राईवर, सेवक/सहायक की पुलिस वेरिफिकेशन न कराने की स्थिति में मकान मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि साइबर कैफे मालिकान प्रत्येक व्यक्ति का डाटा रजिस्टर में दर्ज करें। बिना आईडी के किसी भी व्यक्ति को साइबर कैफे में एंट्री ना दें। सभी अपने सीसीटीवी कैमरा के रिकॉर्ड को कम से कम 30 दिन तक बरकरार रखेंगे। साइबर कैफे मालिक को अगर किसी व्यक्ति पर शक होता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।सूचना देने के लिए जारी किया वाट्सएप नंबर 9999150000सीपी ने सुरक्षा के मद्देनजर सिम कार्ड और मोबाइल फोन बेचने वाले दुकानदारों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह बिना फोटो और ओरिजिनल आईडी के किसी भी व्यक्ति को सिम कार्ड और फोन ना दें। संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आयुक्त सभी शहरवासियों से अपील की है कि शहर को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध वाहन, वस्तु, व्यक्ति के बारे में पता लगता है तो तुरंत इस बारे में पुलिस को 112 नंबर पर या 9999150000 व्हाट्सएप नंबर पर सूचना दें।