
चंडीगढ़ः राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली सी.एम. अरविंद केजरीवाल की रिहायश के बाहर अपनी मांगों को लेकर टीचरों ने धरना लगाया हुआ है। इस दौरान नवजोत सिद्धू भी दिल्ली में गैस्ट टीचरों के धरने में पहुंचे हुए हैं। धरने पर पहुंचे पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि केजरीवाल ने 2015 के घोषणापत्र में दिल्ली में 8 लाख नई नौकिरयां देने का वायदा किया और साथ ही 20 नए कालेज खोलने का भी दावा किया था। सिद्धू ने निशाना साधते हुए कहा कि वह नौकरियां और कालेज कहां है? जिनकी उन्होंने घोषणाएं की थी। राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 440 नौकरियां ही दी हैं। सिद्धू ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी असफल गारंटियों के उलट दिल्ली में बेरोजगारी की दर पिछले वर्षों में लगभग 5 गुणा बढ़ गई है।
दूसरी ओर नवजोत सिद्धू ने कहा कि 2015 में दिल्ली में शिक्षकों के लिए 12,515 आसामियां खाली थीं, परंतु अब 2021 में शिक्षकों की 19,907 आसामियां खाली हैं जबिक ‘आप’ सरकार गैस्ट लैक्चरारों द्वारा खाली आसामियां भर रही हैं।