
दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती 12 मरीजों में से एक शख्स में ‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया कि जो बाहर से आ रहे हैं उनका टेस्ट किया जा रहा है।
अभी तक 17 पॉजिटिव मरीज LNJP में भर्ती हैं, 6 उनके संपर्क वाले हैं। 12 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग हुई जिसमें से 1 ओमीक्रोन का मरीज लग रहा है, फाइल रिपोर्ट सोमवार को आएगी। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम कह सकते हैं कि यह दिल्ली में पहला ओमीक्रोन केस है। ओमीक्रोन पीड़ित मरीज तंजानिया से लौटा है।
सूत्रों के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीजों में से दो ब्रिटेन से, एक फ्रांस से और एक नीदरलैंड से लौटा है। वहीं दिल्ली में ‘ओमिक्रॉन’ का केस सामने आने के बाद देश में यह नए कोरोना वैरिएंट का पांचवा मामला है। सबसे पहले कर्नाटक में ‘ओमिक्रॉन’ के दो मरीज मिले थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.