
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि गोवा में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर ‘गृह आधार योजना’ में दी जाने वाली राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जायेगा। केजरीवाल ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा जो महिलाएं 18 वर्ष से अधिक उम्र की हैं और ‘गृह आधार योजना’ के तहत कवर नहीं हैं, उन्हें प्रति माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अन्य दल केवल महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि हर महीने एक हजार रुपये की योजना महिला सशक्तिकरण का दुनिया में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि आप गोवा के सर्वांगीण विकास की योजना बना रही है, जबकि अन्य दल राज्य को लूटने में रुचि रखते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.