
Ranjit shahi
स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के समीप दाहा नदी में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान पिपराही निवासी की 24 वर्षीय रेशम देवी के रूप में की गयी जो जितन बिन की पत्नी थी| पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया |परिजनों ने बताया कि रेशम देवी नदी में नहाने गई हुई थी। उसी बीच नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी मे जा डूबी और उसकी मौत हो गई। शव को ग्रामीणों की मदद से नदी से निकाला गया। बाद में परिजनों ने डॉक्टर से दिखाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की शादी पिछले नवंबर में हुई थी| वह गर्भवती थी। थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया|पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले में कोई 7 शिकायत नहीं दी गई है।