
गोपालगंज। गोपालगंज का भोरे प्रखंड भोजपुरी फिल्म जगत के लिए अब सुर्खियों में है,आज इसी कड़ी में भोरे प्रखंड के ईकोल पब्लिक स्कूल, बन्धुछापर में वन्दना मूवीज के बैनर तले भोजपुरी फिल्म मन लागे सनम ससुरारी में की शूटिंग करते कलाकार नजर आए,
इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक नन्हें पाण्डेय व निर्माता वन्दना मूवीज है।
उन्होंने बताया कि भोरे क्षेत्र के गॉड ग्रेस स्कूल, खजुरहां, मौर्य कॉम्प्लेक्स एवं अन्य जगहों पर शूटिंग की गई है। इन्होंने भोजपुरी में लाडला, दिलवाला, चैलेन्ज, राम लखन, आशिक आवारा , बरसात एवं नसीब जैसे बहुत सारी फ़िल्म लिखे है। मन लागे सनम ससुरारी फ़िल्म में गोपालगंज के चर्चित लोक गायक अभिनेता नागेन्द्र उजाला जी, विविन रोशन मिश्र, बिमल पाण्डेय एक किसान परिवार से भूमिका निभा रहे है।
इस फ़िल्म की अभिनेत्रियां साधना यदुवंसी, श्रेया सिंह , गुड़िया तथा मशहूर हास्य अभिनेता सी.पी. भट्ट और साथ ही अहम किरदार संजू सोलंकी, अमित तिवारी, टेक्नीशियन सोनू पांडेय, राकेश सिंह एवं अन्य कलाकार मौजूद है। ईकोल पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक बब्लू पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में सिनेमा उद्योग की अपार संभावनाएं है जिसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

साथ ही इनकी पत्नी भावी सरपंच पद की उम्मीदवार सीमा देवी ने निर्माता एवं सभी कलाकारों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। मौके पर गॉड ग्रेस स्कूल के संचालक जितेन्द्र वर्मा, अभय कुमार, राघव वर्मा, बाबूलाल सिंह, प्रदीप गुप्ता, आर्यन रुद्र रामस्वार्थ सिंह, सुनील साह, इकरामुद्दीन आदि लोग मौजूद थे
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।