
छपराः बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों और पुलिस बल के बीच हुई मुठभेड़ में एक ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, जिले की मांझी थाना पुलिस को देर रात सूचना प्राप्त हुई कि कौरू धौरू गांव में कुछ अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।
उक्त सूचना के आधार पर मांझी पुलिस सशस्त्र बलों के साथ उक्त गांव में जब पहुंची तो अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस बल ने भी गोली चलाई। इसी दौरान अपराधियों की एक गोली कौरू धौरू गांव निवासी अर्जुन कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह को लग गयी। जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। हालांकि, अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
घायलावस्था में सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने बेहतर चिकित्सा के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।