
पटना l अनमोल कुमार
मोकामा प्रखंड मे ग्राम पंचायत चुनाव में 65% मतदान और घोसवारी प़खण्ड में 67% मतदान हुए l
मतदान के दौरान बरहपुर ग्राम पंचायत में दो वार्ड सदस्यों के प्रत्याशी के लिए झगड़ा झंझट मारपीट के दौरान खिरनी सिंह नामक व्यक्ति का सर फट गया घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति पर पहले से कई मामला पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज था पुलिस हस्तक्षेप से मामला नियंत्रित हुआ कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया