
सुनामी एक्सप्रेस संवाददाता।
रंजीत शाही।
गोपालगंज शहर के चन्द्रगोखुल रोड में दूध बेचकर लौट रहे एक 50 वर्षीय अधेड़ को उचक्को ने चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,और वारदात को अंजाम देने के बाद उचक्के वहां से भाग निकले, घटना गोपालगंज नगर थाना इलाके के चंद्र गोखुला रोड की है,
वही चाकू से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, वहीं घटना में पीड़ित के बयान सामने आने के बाद मामले हैरान करने वाले हैं, पीड़ित थावे थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव निवासी ओम प्रकाश यादव के मुताबिक बताया गया है कि, गांव के ही तीन युवक उनके दरवाजे के सामने बैठकर कई दिनों से मटरगश्ती कर रहे थे,

घर में उनकी पुत्री और पत्नी इस बात की जानकारी अपने पति को दिया था,जिसके बाद पति ने इन उच्चलको को दरवाजे ओर बैठने से मना किया,लेकिन यह बात
उच्चको को ना गावारा गुजरा और दूध बेच कर आ रहे
ओम प्रकाश यादव को चाकू मार दी, और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए, बरहाल इस पूरे मामले में नगर थाने की पुलिस ने पीड़ित ओम प्रकाश यादव का बयान दर्ज कर, मामले की छानबीन तेज कर दी है और पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है।