
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार प्रतीक माथुर (Pratik Mathur) ने यूएनएससी (UNSC) की बैठक में सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भारत बार-बार आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने वाली संस्थाओं और कुछ लोगों द्वारा रासायनिक हथियारों तक पहुंच प्राप्त करने की कोशिश के प्रति आगाह करता रहा है।
India has been repeatedly cautioning against the possibility of terrorist entities and individuals gaining access to chemical weapons: Pratik Mathur, Counsellor in India’s Permanent Mission to UN, at UNSC meeting on Syria (chemical weapons) pic.twitter.com/MFOMH3aZpd

उन्होंने आगे कहा कि भारत हमेशा किसी के द्वारा या कहीं भी, किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में किए गए रासायनिक हथियार के इस्तेमाल के खिलाफ रहा है। हमने लगातार कहा है कि रासायनिक हथियारों के उपयोग की कोई भी जांच निष्पक्ष, विश्वसनीय और उद्देश्यपूर्ण होनी चाहिए