
छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से बुधवार को विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी जिला सिवान से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक हरियाणा में निबंधित वाहन रोककर जांच की गई।
सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने उक्त वाहन से 70 बोतल 750 एम एल की 52 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही मशरक थाना क्षेत्र के कंवरपुरा गांव निवासी सुरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।