
प्रदीप शर्मा-गोपालगंज।
गोपालगंज के गैंगस्टर मुन्ना मिश्रा को पुलिस ने एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है,
गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर मुन्ना मिश्रा पर बिहार पुलिस ने 50 हजार के इनाम रखे थे, और यह बीते 4 साल से पुलिस को चकमा देकर अपना ठिकाना बदल रहा था, बीते 2 माह पूर्व इसने गोपालगंज जिले के कटेया थाना इलाके के जमुनहा बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की
रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े ak-47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी, और वारदात को अंजाम देने के बाद यह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था, हालांकि पुलिस की चली कार्रवाई में पुलिस ने मुन्ना मिश्रा गैंग से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर हवालात का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़े मास्टरमाइंड की तलाश जारी अभी बाकी थी,
शिक्षक दिलीप सिंह हत्याकांड में जिस हथियार का प्रयोग किया गया था वह एके-47 था,

एके-47 से हुई हत्या के बाद गोपालगंज पुलिस भी सकते में पड़ गई थी, और पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के तौर पर लिया था, जिसको लेकर गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था, जिसमें कटेया sho सुमन कुमार
मीरगंज एसएचओ छोटन कुमार,एसटीएफ के इंस्पेक्टर सर्वेंद्र सहित टेक्निकल सेल से प्रेम प्रकाश को टीम में शामिल किया गया था,
यह टीम लगातार गैंगस्टर मुन्ना मिश्रा कि तालास कर रही थी, कि इसी बीच टीम को गैंगस्टर मुन्ना मिश्रा के ठिकाने का पता यूपी के देवरिया में लगा, और पुलिस ने इसकी रेकी करनी शुरू कर दी, जैसे ही यह अपना ठिकाना बदलने के लिए दूसरे जगह निकाला था कि पुलिस ने इसकी घेरा बंदी शुरू कर दी, पुलिस से घिरता देंख एके-47 से जैसे ही यह पुलिस कर्मियों की तरह बढ़ा पुलिस ने इसे दबोच लिया, एसपी आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुन्ना मिश्रा की गिरफ्तारी देवरिया पुलिस और गठित की गई टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पकाहा में की गई है,
गिरफ्तार मुन्ना मिश्रा के पास से 28 जिंदा कारतूस पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए हैं, गिरफ्तार मुन्ना मिश्रा पर गोपालगंज में हत्या के 6 और रंगदारी के 13 सहित 50 संगीन मामले दर्ज है, मुन्ना मिश्रा का अपराध जगत से नाता 1995 से रहा है,
वही गैंगस्टर के गिरफ्तारी के बाद गोपालगंज पुलिस ने गैंगस्टर की पत्नी को भी देवरिया पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस AK47 गैंगस्टर के पास कहां पर आया, इसकी भी तालास करने में जुटी हुई है, वही गिरफ्तारी में शामिल पदाधिकारियों को गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने इनाम की रकम देने और पुरस्कृत करने की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है ।