
पुरुषोत्तम कुमार
गया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार सहित 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सभी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, घटना डोभी थाना क्षेत्र के डोभी- हंटरगंज सड़क मार्ग के पेरियार गांव के पास की है। जहां इनोवा कार और हाईवा की आमने-सामने की भीषण टक्कर में इनोवा में बैठे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
बता दें कि हंटरगंज से इनोवा कार डोभी की ओर आ रही थी, जबकि तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी हंटरगंज की ओर जा रही थी, इस बीच दोनों के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार में बैठे 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि सभी लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस सभी लोगों की पहचान करने में जुट गई है। सभी के शव इनोवा कार में ही फंस गए थे, जिन्हें निकालने की की कोशिश की जा रही है।