
चालक और खलासी को गिरफ्तार कर मुफ्फसिल थाना में की जा रही पूछताछ।
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
सारण l मुफ्फसिल थाना के लाल बाजार के पास वाहन चेकिंग के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें कबाड़ लदा हुआ था जब गहन जांच की गई तो कबाड़ के नीचे लाखों रुपये का अंग्रेजी शराब लदा था जिसको जप्त कर मुफ्फसिल थाना लाया गया। वहीं शराब व्यवसायियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है छपरा के मशरक, पानापुर,मांझी , सारण। तभी तो आए दिन शराब की छोटी बड़ी खेप सारण पुलिस और उत्पाद बिभाग द्वारा पकड़ी जा रही है। ट्रक ड्राइवर के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रक झारखंड के रांची से गौहाटी जाना था मुझे मोबाइल पर लोकेशन मिलता था और मैं गाड़ी चला रहा था।आश्चर्य की बात है कि रांची से गौहाटी जाने के क्रम में छपरा कैसे पहुची ट्रक । इसको पता लगाने में पुलिस को क्या सफलता मिलती है देखने वाली बात है।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर-गाजीपुर एनएच-19 सड़क पर वाहन चेकिंग का जाल बिछाया गया। जहां UP36T 3644 नंबर का एक ट्रक से प्लाई और रद्दी कार्टून के नीचे छिपाकर रखे गये लगभग 600 कार्टून में 5 हजार लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। मौके पर ही ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में पी एस आई बाजीगर, ए एस आई विवेकानंद त्रिपाठी, सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान ने मिलकर शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।