गुजफ्फरपुर।आक्रोशित भीड़ के सामने बेबस दिखी पुलिस- प्रेमिका के घर के आगे-लोगों ने जलाया प्रेमी का चिता।

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में जो आज हुआ वह बिहार में पहली पहली बार ही,शायद हुआ होगा की प्रेम प्रसंग में युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने प्रेमी के शव को प्रेमिका के घर के सामने अंतिम संस्कार कर दिया हो, आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिस जिस कदर बेबस दिखाई दी,यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर जाता है,
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि सौरभ का सोनबरसा गांव की एक युवती के साथ प्रेम – प्रसंग चल रहा था । प्रेमिका से शादी के उसने सपने देखे थे,शुक्रवार रात वह कांटी थाना क्षेत्र के रामपुर साह गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ा और युवक की रॉड से पीट – पीटकर हत्या कर दी,उसके प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट डाला, जालिमो ने उसे तब तक पीटा जब तक उसकी सांसें उखड़ ना गईं,इसके बाद सुनियोजित तरीके से युवक को अस्पताल पहुंचा दिया, परिजनों को सूचना दे दी और वहां से फरार हो गए, इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई है,

पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर आने पर सैकड़ों की संख्या में लोग सोनबरसा में हत्यारों के घर के सामने बवाल मचाने लगे,इसी दौरान उन्होंने सड़क जाम भी कर दिया, और आरोपितों के घर पर चढ़ाई कर दी,लोगो का कहना है कि हत्यारे घर में ही छिपे हैं,घटना की जानकारी मिलने के बाद कांटी थाना क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गई,
भीड़ को बेकाबू होता देख 6 थानों की पुलिस मौके पर
पहुच गई, मृतक की पहचान मनीष कुमार के पुत्र सौरभ कुमार 22 साल के रूप में की गई है,
आक्रोशित लोगों ने आरोपितों के घर पर की चढ़ाई,
घटना से आहत लोगो ने आरोपितों के घर पर चढ़ाई कर दी,आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ की इस दौरान पुलिस वहां पूरी तरह मुस्तैद रही लेकिन आक्रोशित भीड़ के सामने पुलिस बेबस दिखी, और लोगों ने प्रेमिका के घर के सामने ही, मृत प्रेमी युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।