जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा मुठभेड़ खत्म, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी किया ढेर, 40 दिन पहले आतंकी संगठन में हुआ था शामिल

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिला के अंतर्गत अवंतीपोरा में आज यानि सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। इस मुठभेड़ में 40 दिन पुराना जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का आतंकी मारा गया है। उसकी पहचान जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के समीर अहमद तांत्रे निवासी बारागाम के रूप में हुई है। वह गत दो नवंबर को ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। मारा गया आतंकी सी श्रेणी का आतंकी था।
Encounter breaks out between security forces and terrorists in the Baragam area of Awantipora: Kashmir Zone Police
Details awaited.

इससे पहले सुबह यानि रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस को अवंतीपोरा के बारागाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। रविवार सुबह बारागाम में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। आतंकियों ने इसे अनसुना कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों के खिलाफ फायरिंग की। अभी तक एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने भी एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। आतंकियों की संख्या तीन के करीब बताई जा रही है। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों और पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। आसपास रह रहे लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई थी।
One terrorist neutralized in an ongoing encounter between security forces and terrorists in Baragam area of Awantipora: IGP Kashmir Vijay Kumar
(file photo) pic.twitter.com/BhMpbgbrQB
इसी बीच पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अवंतीपोरा मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के समीर अहमद तांत्रे निवासी बारागाम के रूप में हुई है। वह गत दो नवंबर को ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। मारा गया आतंकी सी श्रेणी का आतंकी था। फिलहाल पुलिस द्वारा अभी भी आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।