
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली। कांग्रेस, भाजपा, अकाली और आम आदमी पार्टी सभी पंजाब में अपनी-अपनी जमीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच अफवाहों का दौर भी जारी है। जहां इन दिनों पंजाबी सिंगर कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं वहीं खबर है कि भारतीय टीम के क्रिकेटर हरभजन सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि भज्जी ने इन खबरों को ‘फेक न्यूज’ बताया।
एक मीडिया आउटलेट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि पंजाब चुनाव से पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। भज्जी ने तो इस खबर को फेक बता दिया लेकिन युवराज ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि भज्जी अगले हफ्ते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं, जिसके बाद यह खबर वायरल हो गई कि वह राजनीति में एंट्री कर सकते हैं और अपने इस सफर की शुरुआत वे भाजपा से करेंगे।

बता दें कि तीन साल पहले एक इंटरव्यू में भज्जी ने कहा था कि अगर उन्हें कोई पार्टी ऑफर करती है तो वह राजनीति में जरूर आएंगे क्योंकि वो पंजाब के लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। वैसा ऐसा पहली बार नहीं है जब भज्जी के राजनीति में आने की अफवाह फैली हो। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उनके कांग्रेस में जाने की खबरें सामने आई थीं।