
प्रदीप शर्मा,गोपालगंज।
गोपालगंज में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से खरीदे गए 6 एंबुलेंस को समाहरणालय से डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जबकि 6 एंबुलेंस पाइप लाइन में है, टोटल 14 एंबुलेंस अब तक लाभुकों को मिला है दरअसल कोरोना कि दूसरी लहर के दौरान एंबुलेंस की काफी कमी महसूस की गई थी जिसके बाद सरकार ने हर जिले में हर प्रखंड के लिए दो एंबुलेंस सब्सिडी पर खरीदने का प्रस्ताव दिया था इसी के तहत बेगूसराय जिले में 28 एंबुलेंस खरीदने की स्वीकृति मिली थी जिसके बाद बेगूसराय में 14 आवेदन प्राप्त किए हुए थे जिसमें आज 14 एंबुलेंस प्राप्त होने के बाद 6लाभुकों को डीएम नवल किशोर चौधरी के द्वारा चाबी देकर और एंबुलेंस पर रवाना किया गया। यह एंबुलेंस निजी होगा जो हर प्रखंड में रहेगा और लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा साथ ही डीएम ने कहा कि जिले में 14 परिवारों को रोजगार भी मिलेगा इस क्रम में डीएम ने बताया कि सरकार के द्वारा हर एंबुलेंस की खरीदारी पर 2 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है। गोपालगंज में 14 एंबुलेंस खरीदने के लिए अति पिछड़ा और एससी एसटी के लोगों ने आवेदन दिया था जिसकी स्वीकृति दी गई है, फिलहाल 6 एंबुलेंस की खरीदारी कर लाभुकों को सौंपी गई है।