
पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार कहा कि राज्य के जिला अस्पतालों में भी दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का आपात स्थिति में बेहतर उपचार की व्यवस्था की गई।
मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि आपातकालीन सेवाओं और इमरजेंसी पेशेंट केयर सर्विसेस को सुद्दढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयत्नशील है। ऐसे में अस्पताल के कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल एवं आकस्मिक अवस्था में आए मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने के लिए विभाग ने अस्पताल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की पहल की है। इस पहल से अस्पतालों में आपातकालीन सेवा को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत प्रारंभ में पांच जिलों को कवर किया जाएगा, जिसमें गोपालगंज, समस्तीपुर, सहरसा, आरा और जमुई शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की टीम छह महीने तक इन जिलों में रहेगी। उसके बाद अगले पांच जिलों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।