
धंजीत तिवारी- टीम रिपोर्टर-हथुआ- गोपालगंज।
गोपालगंज के उचकागांव पुलिस ने शराब तस्कर और माफियाओं पर पूरी तरह से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, लगातार शराब तस्करों और कारोबारियों पर पुलिस की करवाई इस बात की तरफ साफ इशारा कर रही है जिसे नजर अंदाज नही किया जा सकता,
वह इसी कड़ी में पुलिस की चल रही कार्रवाई में 14 जुलाई से फरार चल रहे एक और शराब कारोबारी रेयाज मियां के पुत्र शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बताया जाता है कि यह शराब कारोबारी स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटका साखे गांव अपने ननिहाल में रहता था, और यहीं से यह शराब की तस्करी करता था, हालांकि पुलिस रिपोर्ट यह बता रही है कि, गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी का असली ठिकाना सिवान जिले के सराय ओपी थाना इलाके के चाप गांव है,वही अपराध और शराब तस्करी से इस परिवार का गहरा नाता रहा है, इसके पिता रेयाज सिवान जिले के चर्चित अपराधियों में से एक रहे हैं,
क्या है मामला
बीते 14 जुलाई को स्थानीय थाने की पुलिस को चकमा देकर यह ओर इसका एक साथी शराब की बोरी में 155 बोतल शराब को छोड़कर फरार हो गए थे, उचकागांव पुलिस ने शराब की यह बोरी छोटका साखे नहर के समीप से बरामद किया था, वहीं स्थानीय गांव निवासी असलम मियां के खेत के सामने से बरामद की गई शराब की
बोरी और कारोबारियों को पता लगाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा,स्थानीय चौकीदारों की मदद से पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी, जिस मामले में यह फरार चल रहा था, जिसे उचकागांव पुलिस ने छोटका शाखे गांव में छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। और पूछताछ के बाद थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने इसे मंडल कारा भेज दिया।